Fresher party 22 0ct 2024
- 22
- Oct
Fresher party 22 0ct 2024
आज दिनांक 24.12.2024 को प्रयागराज जनपद मोरहूं, फाफामऊ में एक निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डा पी के शुक्ला, डा सुभाष चन्द्र, डा शिखा गोपाल एवं चतुर्थ वर्ष इंटर्न एवं परास्नातक के छात्र/छात्रा डा मोहित राठौर, डा रजनी कांत डा अभिषेक रंजन अवधेश शर्मा, इरम खान, शिवांगी, पुष्प लता त्रिपाठी, रोशनी गर्ब्याल, निशा द्विवेदी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कैंप में 160 मरीजों (91पुरुष, 69महिला) का उपचार किया गया । कैंप में आए समस्त लोगों को चिकित्सकीय सलाह एवं सभी आवश्यक औषधियां वितरित की गईं l
Sports Meet 2024
Sports Meet 2024
Sports Meet 2024
Sports Meet 2024
राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल में क्रीड़ा सप्ताह का उद्धघाटन माननीय प्रिंसिपल प्रोफ़े. डॉ हेमलता के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ
इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर, रीडर एवम प्रवक्क्ता मौजूद रहे
राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज एवम हॉस्पिटल में क्रीड़ा सप्ताह का उद्धघाटन माननीय प्रिंसिपल प्रोफ़े. डॉ हेमलता के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ
इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्रोफेसर, रीडर एवम प्रवक्क्ता मौजूद रहे
स्पोर्ट्स मीट 2024 का आयोजन 16 दिसम्बर 2024 को किया गया । खेलकूद सप्ताह 2024 का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हेमलता ने किया
पूरा छात्र सम्मेलन 2024 का आयोजन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया जिसमें देशभर से इस कॉलेज के पुरातन छात्रों ने हिस्सा लिया ।
आज दिनांक 07.12.2024 को प्रयागराज जनपद के नया पुरवा कमला नगर में एक निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डा अजात शत्रु, डा शिखा गोपाल एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्रा संजय कुमार जायसवाल, नीरज यादव, विंध्यवासिनी वर्मा, सना नाज, पूजा कन्नौजिया तथा श्रेया तिवारी ने प्रतिभाग किया l कैंप में 168 मरीजों (74पुरुष, 94महिला) का उपचार किया गया । कैंप में आए समस्त लोगों को चिकित्सकीय सलाह एवं सभी आवश्यक औषधियां वितरित की गईं l
वाइट कोट सेरेमनी बीएचएमएस बैच 2024 का आयोजन राजकीय लाल बहादूर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज फाफामऊ में किया गया
रैपिड एक्शन फ़ोर्स में लगे कैम्प में प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्र, डॉ मेराज अहमद अंसारी (असिस्टेंट प्रोफेसर) , डॉ आनंद प्रताप सिंह ( असिस्टेंट प्रोफेसर ) और पीजीटी डॉ अंजली ,डॉ सबा ,डॉ नवीन , डॉ राहुल मौर्य की टीम ने सौकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निशुल्क होम्योपैथिक दवा दिया
महामना डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस
आज दिनांक 06.12.2024 को महामना डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शांतिपुरम फाफामऊ प्रयागराज में प्रो डा हेमलता जी के मार्गदर्शन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन डा एस पी रवि जी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र/छात्रा उपस्थित रहे l कार्यक्रम में डा भीम राव अंबेडकर जी के जीवन वृतांत पर वृहद रूप से प्रकाश डाला गया उनके द्वारा दलितों एवं पिछड़ों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किए गए उत्तम कार्यों से छात्र/छात्राओं एवं सभी सम्मानित जनों को अवगत कराया गया l इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने भी गीतों और भाषण के द्वारा उनके जीवन पर व्याख्यान दिया l
होम्योपैथी कैम्प
asasa
Seminar on "Jal hai to kal hai" by Dainik Jagran
माननीय राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष विभाग उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्रा "दयालू " जी एवम निदेशक होम्योपैथी उ0प्र0 की आज्ञा के अनुपालन मे राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवम अस्पताल फाफामऊ प्रयागराज मे आज प्राचार्य प्रो0डा0 हेमलता जी के मर्गदर्शन प्रत्येक मंगलवार को लगाये जाने वाले चिकित्सा कैम्प मे आज दिनांकः 29-11-2022 को डा0 सुभास चंद्र एवम् डा0 अजातशत्रु द्वारा जनपद प्रयागराज जनपद की निर्धन बस्ती हसनपुर कोराई, फाफामऊ मे चिकित्सा कैम्प लगाया गया, जिसमे लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधिया उपलब्ध करायी गयी तथा हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को आयुर्वेद के बारे मे बताया गया और इसकी उपयोगिता एवम दैनिक जीवन में इसे अपनाने की सलाह दी गई साथ ही आम जनमानस को स्वस्थ जीवन हेतु स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की सलाह दी गई ।
माननीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ”दयालु” जी द्धारा राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शान्तीपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय की शिक्षण एवं चिकित्सीय व्यवस्था को देख कर प्राचार्य महोदया को सराहते हुये इसी प्रकार जनमानस को उत्कृष्ट ढंग से सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया
माननीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ”दयालु” जी द्धारा राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शान्तीपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय की शिक्षण एवं चिकित्सीय व्यवस्था को देख कर प्राचार्य महोदया को सराहते हुये इसी प्रकार जनमानस को उत्कृष्ट ढंग से सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया
माननीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ”दयालु” जी द्धारा राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शान्तीपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय की शिक्षण एवं चिकित्सीय व्यवस्था को देख कर प्राचार्य महोदया को सराहते हुये इसी प्रकार जनमानस को उत्कृष्ट ढंग से सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया
माननीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ”दयालु” जी द्धारा राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल शान्तीपुरम, फाफामऊ, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया। इस चिकित्सा महाविद्यालय की शिक्षण एवं चिकित्सीय व्यवस्था को देख कर प्राचार्य महोदया को सराहते हुये इसी प्रकार जनमानस को उत्कृष्ट ढंग से सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया
Welcome to Lal Bahadur Shastri Homoeopathic Medical College & Hospital
The college is proud of its achievements of preparing over 3000 doctors spread all over the India. Apart from this So many students graduating from this Institute are glorifies the name in the field of Homoeopathy all around the country are the proud products of this institution.
Read More