माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी एवं प्रमुख सचिव आयुष श्री रंजन कुमार जी की प्रेरणा से एवं निदेशक होम्योपैथिक ,उत्तर प्रदेश प्रोफेसर डॉ अरविन्द वर्मा सर के आदेश के अनुपालन में व प्राचार्य प्रो. डॉ. हेमलता के कुशल निर्देशन में दिनांक 21.06.2025 को विश्व योग दिवस के अवसर पर राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के प्रांगढ़ में योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के सुक्ष्म व्यायाम , वाई ब्रेक, सूर्यनमस्कार , अर्धवाक्रासन, चक्रासन , हलासन, वज्रासन, पदमासन, सिद्धासन, पश्चिमोत्सव आसन, मंडूकासन धनुरासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन,अनुलोम विलोम, प्राणायाम, इत्यादि योगों का अभ्यास कराया गया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हेमलता की सक्रिय सहभागिता एवं नेतृत्व में कॉलेज के सभी शिक्षक , छात्र छात्राएं एवं स्टाफ ने हिस्सा लेकर विश्व योग दिवस को सफल बनाया @ डॉ.मेराज अहमद अंसारी प्रवक्ता
21-Jun-2025
2018 Lal Bahadur Shastri Homeopathic Medical College & Hospital.