News Details

Image Title Discription Date
NEWS Free medical camp

आज दिनांक 24.12.2024 को प्रयागराज जनपद मोरहूं, फाफामऊ में एक निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  डा पी के शुक्ला, डा  सुभाष चन्द्र, डा शिखा गोपाल एवं चतुर्थ वर्ष इंटर्न  एवं परास्नातक के छात्र/छात्रा डा  मोहित राठौर, डा रजनी कांत डा अभिषेक रंजन अवधेश शर्मा, इरम खान, शिवांगी, पुष्प लता त्रिपाठी, रोशनी गर्ब्याल, निशा द्विवेदी आदि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कैंप में  160 मरीजों (91पुरुष, 69महिला) का उपचार किया गया । कैंप में  आए समस्त लोगों को चिकित्सकीय सलाह एवं सभी आवश्यक औषधियां वितरित की गईं l

24-Dec-2024