आज दिनांक 07.12.2024 को प्रयागराज जनपद के नया पुरवा कमला नगर में एक निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डा अजात शत्रु, डा शिखा गोपाल एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्रा संजय कुमार जायसवाल, नीरज यादव, विंध्यवासिनी वर्मा, सना नाज, पूजा कन्नौजिया तथा श्रेया तिवारी ने प्रतिभाग किया l कैंप में 168 मरीजों (74पुरुष, 94महिला) का उपचार किया गया । कैंप में आए समस्त लोगों को चिकित्सकीय सलाह एवं सभी आवश्यक औषधियां वितरित की गईं l |